जब अंपायर ने कैंची से काट दिए भारतीय बल्लेबाज के बाल, काफी रोचक है ये किस्सा

भारत अपनी पहली पारी में बुरी तरह लड़खड़ा गया। टीम इंडिया ने अपने पहले 3 विकेट महज 32 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर दूसरे छोर पर टिके रहे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 27, 2019 07:37 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मैच खेल रही थी टीम इंडिया।सुनील गावस्कर ने दोनों पारियों में की शानदार बल्लेबाजी।

क्रिकेट मैदान पर आपने कई अजीबोगरीब घटनाओं के बारे में पढ़ा, देखा या सुना होगा, लेकिन क्या आप ये सोच भी सकते हैं कि एक वक्त ऐसी नौबत आ गई, जब अंपायर ने बल्लेबाज के बाल काट दिए, वो भी कैंची से। जी हां, ये वाकया है साल 1974 का। भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला टेस्ट मैच खेल रही थी। ये वो दौर था, जब बल्लेबाज हेलमेट नहीं पहना करते थे।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 328/9 पर घोषित की। इस दौरान केथ फ्लेचर ने 123 रन की पारी खेली। उनके अलावा डेनिस एमिस ने 56, जबकि टोनी ग्रेग ने 53 रन बनाए। भारत की ओर से सैयद आबिद अली को सर्वाधिक 3 सफलता हाथ लगी।

भारत जब इसके जवाब में उतरा, तो बुरी तरह लड़खड़ा गया। टीम इंडिया ने अपने पहले 3 विकेट महज 32 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर दूसरे छोर पर टिके रहे। मौसम सुहावना था और हल्की-हल्की हवा भी चल रही थी, जिसकी वजह से बिना हेलमेट के खेल रहे गावस्कर के बाल उड़ने लगे। कुछ बाल उनके माथे और आंखों पर बार-बार आने लगे।

सुनील गावस्कर इससे परेशान हो गए। इस वक्त वो अपनी बल्लेबाजी पर पूरी तरह से फोकस नहीं कर पा रहे थे। सुनील गास्कर ने अंपायर डिकी बर्ड को इस दिक्कत के बारे में बताया। फिर क्या था, डिकी ने तुरंत अपनी जेब से छोटी-सी कैंची निकाली और गावस्कर के कुछ बाल काट दिए, ताकि उन्हें और तकलीफ ना हो।

गावस्कर ने उस पारी में 308 मिनट बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 251 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। गावस्कर इस इनिंग में रन आउट हुए। टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में गुंडप्पा विश्वनाथ ने 40, जबकि आबिद अली ने 71 रन की बनाए, जिसके दम स्कोर 246 तक पहुंचा।

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत: इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 82 रन की बढ़त मिल चुकी थी। मेजबान टीम ने दूसरी पारी 213/3 के स्कोर पर घोषित कर दी। भारत को यहां से जीत के लिए 296 रन की दरकार थी। दूसरी इनिंग में एक बार फिर गावस्कर का बल्ला चला। उन्होंने 58 रन बनाए। उनके अलावा गुंडप्पा विश्वनाथ ने भी 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन क्रिस ओल्ड (20/4) और टोनी ग्रेग (35/3) की गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम महज 182 रन पर ही ढेर हो गई और इंग्लैंड ने मैच 113 रन से जीत लिया।

टॅग्स :सुनील गावस्करभारत vs इंग्लैंडक्रिकेट ग्राउंडबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या