स्विट्जरलैंड में बर्फ के मैदान पर खेले जा रहे सेंट मोरित्ज आइस क्रिकेट के दूसरे मैच में अफरीदी रॉयल्स इलेवन ने सहवाग डायमंड्स इलेवन को 8 विकेट से हारते हुए दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पहले मैच में अफरीदी ने सहवाग इलेवन को 6 विकेट से हराया था।
पहले बैटिंग करते हुए कैफ (57) और एंड्रयू सायमंड्स (67) के अर्धशतकों की मदद से सहवाग डायमंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। रॉयल्स की तरफ से अब्दुल रज्जाक ने सबसे ज्यादा 4 और अख्तर ने 2 और अफरीदी ने एक विकेट लिया। 206 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में अफरीदी रॉयल्स इलेवन ने जैक कैलिस की 37 गेंदों में 90 रन और ग्रीम स्मिथ की 58 कन धुआंधार पारी की बदौलत 16.4 ओवरों में ही मैच 8 विकेट से जीत लिया।
इससे पहले सहवाग इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कप्तान सहवाग ने 48 रन की पारी खेली। इसके बाद कैफ और सायमंड्स ने धुआंधार अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम का स्कोर 205 रन तक पहु्ंचा दिया।
ये मैच स्विट्जरलैंड की अल्पाइन पर्वत श्रेणियों की जमी हुई सेंट मोरित्ज झील पर कृत्रिम रूप से तैयार की गई पिच पर खेला जा रहा है। इस चैलेंज में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को 40 से 50 हजार डॉलर तक मिले।
आइस क्रिकेट चैलेंज में इन खिलाड़ियो ने लिया हिस्सा:
शाहिद अफरीदी रॉयल्स XI : शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), शोएब अख्तर (पाकिस्तान), अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड), नाथम मैक्कुलम (न्यूजीलैंड), ग्रांट इलियट (न्यूजीलैंड), मोंटी पनेसर (इंग्लैंड), ओवेस शाह (इंग्लैंड), मैट प्रियर (इंग्लैंड), एडेन एंड्रयूज (स्विटजरलैंड)।
वीरेंद्र सहवाग डायमंड्स XI : वीरेंद्र सहवाग (भारत), जहीर खान (भारत), मोहम्मद कैफ (भारत), अजीत अगरकर (भारत), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), लसिथ मलिंगा (श्रीलंका), तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया), एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), मिथुन मनहास (भारत), रमेश पोवार (भारत), रोहन जैन (स्विटजरलैंड)।