ICC World Test Championship Points Table: खतरे में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के पास दूसरा पायदान कब्जाने का मौका

ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड ने 14 में से 8 मैच जीते हैं, जिससे उसके 279 अंक हो गए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 18, 2020 9:18 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट ड्रॉ।आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत इंग्लैंड जीत चुका सर्वाधिक 8 टेस्ट।दूसरे पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया को खतरा।

ICC World Test Championship Points Table: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मुकाबले में बारिश ने बार-बार दखल दी और सिर्फ 134.3 ओवरों का ही खेल हो सका। मैच के चौथे दिन पाकिस्तान 236 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके जवाब में पांचवें दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड पहली पारी में 4 विकेट खोकर 110 रन बना सका। इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। आखिरी मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाना है।

टॉप पर काबिज टीम इंडिया

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत इंग्लैंड ने 14 में से सर्वाधिक 8 टेस्ट जीते हैं, लेकिन नंबर-1 पर अभी भी भारत का ही कब्जा है, जिसके पीछे की वजह दोनों के बीच 81 प्वाइंट्स का अंतर है।

ICC World Test Championship Points Table (2019-2021)

टीममैचजीतहारटाईड्रॉरद्दअंक
भारत972000360
ऑस्ट्रेलिया1072010296
इंग्लैंड1484020279
न्यूजीलैंड734000180
पाकिस्तान723020153
श्रीलंका41201080
वेस्टइंडीज51400040
साउथ अफ्रीका71600030
बांग्लादेश3030000

भारत शीर्ष पर कायम

भारत प्वाइंट्स टेबल में 360 अंकों के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने 9 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंक लेकर दूसरे पायदान पर पर है, जिसने 10 में से 2 मुकाबले जीते।

दूसरे टेस्ट मैच में बारिश ने लगातार बार-बार दखल दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा

इंग्लैंड ने 79 अंकों के साथ तीसरा स्थान मजबूत बना रखा है। इस टीम ने 4 मैचों में हार का सामना किया है। ऑस्ट्रेलिया इस टीम से महज 17 अंक ही आगे है। इनके अलावा न्यूजीलैंड ने 170 अंकों के साथ चौथा पायदान कब्जा रखा है।

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पहली पारी 236 रन पर सिमट गई।

 

5वें स्थान पर पाकिस्तान, अभी तक जीत सका सिर्फ 2 मैच

पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मुकाबला गंवाया, जबकि दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। ये टीम अब तक 7 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है और पांचवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका 4 में से 2 मैच गंवाकर छठे पायदान पर है। इनके अलावा वेस्टइंडीज 5 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीतकर सातवें स्थान पर है।

बांग्लादेश की झोली खाली

बात अगर निचले क्रम की टीमों की करें, तो साउथ अफ्रीका 7 में से 6 मैच हारकर 8वें, जबकि बांगलादेश 9वें पायदान पर है। बांग्लादेश ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत अब तक एक भी मैच नहीं जीता है।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपइंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमबेन स्टोक्सजेसन होल्डरभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमजो रूटक्रिकेटरोस्टन चेज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या