आईसीसी वर्ल्ड कप: क्वॉलीफायर में वेस्टइंडीज समेत अफगानिस्तान पर नजर

आईसीसी के 2019 के वर्ल्ड कप को 10 टीमों तक सीमित रखने के फैसले की सबसे बड़ी कीमत वेस्टइंडीज को चुकानी पड़ी है।

By विनीत कुमार | Updated: March 4, 2018 07:49 IST

Open in App

इंग्लैंड में 2019 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ी जंग रविवार से जिम्बाब्वे में शुरू होने जा रही है। यह जंग वर्ल्ड कप के लिए बचे दो स्थानों के लिए क्वॉलीफाई करने की है। दिलचस्प बात ये है कि इस लड़ाई के लिए दो बार की चैम्पिय टीम वेस्टइंडीज भी मैदान पर है। साथ ही अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे भी बड़े दावेदार हैं।

वेस्टइंडीज के सामने किरकिरी से बचने आखिरी मौका

आईसीसी के 2019 के वर्ल्ड कप को 10 टीमों तक सीमित रखने के फैसले की सबसे बड़ी कीमत वेस्टइंडीज को चुकानी पड़ी है। पिछले साल 30 सितंबर तक रैंकिंग के आधार पर भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका वर्ल्ड कप के लिए क्वलीफाई कर चुके हैं। वहीं, कैरेबियाई टीम इस रेस में पिछड़ गई थी।

ऐसे में उसके सामने किरकिरी से बचने का यह आखिरी मौका होगा। दरअसल, इस क्वॉलीफाइंग टूर्नामेंट से दो ही टीमें वर्ल्ड कप में जा सकती है। ऐसे में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। (और पढ़ें- AUS Vs SA: स्लेजिंग के लिए बदनाम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बंद कराना चाहते हैं स्टंप माइक, ऐसे कर रहे हैं विरोध)

ये 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा

इस क्वॉलीफायर मुकाबले में वेस्टइंडीज समेत अफगानिस्तान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, पपुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड्स, यूएई और नेपाल की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट 25 मार्च तक चलेगा।

वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, पपुआ न्यू गिनी और यूएई के साथ है। वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, नेपाल, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें हैं। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलीफाई कर जाएंगी। (और पढ़ें- निदाहास ट्रॉफी: बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब अल हसन टीम से बाहर)

टॅग्स :आईसीसीवेस्टइंडीज़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या