ICC World Cup 2019, SA vs BAN: बांग्लादेश ने बनाया वनडे इतिहास का अब तक का अपना सर्वोच्च स्कोर

ICC World Cup match 5th, Bangladesh vs South Africa: बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2015 में 322 रन बनाए थे। इस दौरान टीम ने महज 4 विकेट खोए थे। भारत के खिलाफ विश्व कप-2011 में बांग्लादेश 283/9 बना चुका है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 02, 2019 7:16 PM

Open in App

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचते हुए अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर खड़ा कर दिया। बांग्लादेश ने 2 जून को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 6 विकेट खोकर 330 रन बना डाले। इससे पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में 329 रन का स्कोर खड़ा किया था।

बात अगर विश्व कप की करें, तो बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2015 में 322 रन बनाए थे। इस दौरान टीम ने महज 4 विकेट खोए थे। भारत के खिलाफ विश्व कप-2011 में बांग्लादेश 283/9 बना चुका है।

वनडे में बांग्लादेश का सर्वोच्च स्कोर:330-6 बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल, 2019329-6 बनाम पाकिस्तान, ढाका, 2015326-3 बनाम पाकिस्तान, ढाका, 2014324-5 बनाम श्रीलंका, दांबुला, 2017

विश्व कप में बांग्लादेश का सर्वोच्च स्कोर:330-6 बनाम साउथ अफ्रीका, द ओवल, 2019322-4 बनाम स्कॉटलैंड, नेल्सन 2015288-7 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन 2015283-9 बनाम भारत, ढाका, 2011

मैच में बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इकबाल (16) ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद सौम्य सरकार (42) भी चलते बने। यहां से शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच 142 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। शाकिब 84 गेंदों में 75, जबकि रहीम ने 80 गेंदों में 78 रन बनाए। इनके अलावा मोहम्मद मिथुन ने 21, जबकि मोसद्देक हुसैन ने 26 रन बनाए। वहीं मोहम्मद मिथुन ने 33 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को 2-2 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमतमीम इकबालक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या