ICC World Cup 2019, SA vs BAN: शाकिब-रहीम ने रचा इतिहास, विश्व कप में कभी ना हुआ था ऐसा

ICC World Cup 2019, SA vs BAN: लंदन में 2 जून को विश्व कप-2019 के 5वें मैच में शाकिब-रहीम ने ये कारनाम किया। दोनों बल्लेबाजों ने 141 गेंदों में 142 रन जोड़े, जिसके दम बांग्लादेश ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 2, 2019 18:20 IST

Open in App

साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मुस्तफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़ इतिहास रच दिया। ये जोड़ी बांग्लादेश की ओर से विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

लंदन में 2 जून को विश्व कप-2019 के 5वें मैच में शाकिब-रहीम ने ये कारनाम किया। दोनों बल्लेबाजों ने 141 गेंदों में 142 रन जोड़े, जिसके दम बांग्लादेश ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।

बांग्लादेश की ओर से विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी:142 शाकिब अल हसन-मुस्तफिकुर रहीम (तीसरे विकेट के लिए) बनाम साउथ अफ्रीका 2019141 महमदुल्लाह-मुस्तफिकुर रहीम (पांचवें विकेट के लिए) बनाम इंग्लैंड 2015139 तमीम इकबाल-महमदुल्लाह (दूसरे विकेट के लिए) बनाम स्कॉटलैंड 2015114 शाकिब अल हसन-मुस्तफिकुर रहीम (पांचवें विकेट के लिए) बनाम अफगानिस्तान 2015

मैच में बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इकबाल (16) ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद सौम्य सरकार (42) भी चलते बने। यहां से शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम के बीच 142 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। शाकिब 84 गेंदों में 75, जबकि रहीम ने 80 गेंदों में 78 रन बनाए। इनके अलावा मोहम्मद मिथुन ने 21, जबकि मोसद्देक हुसैन ने 26 रन बनाए। वहीं मोहम्मद मिथुन ने 33 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से आंदिले फेहुलकवायो, क्रिस मॉरिस और इमरान ताहिर को 2-2 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमतमीम इकबालक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या