भारतीय क्रिकेट टीम को 5 जून से साउथैम्पटन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने को तैयार है। यह मैच भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि वो इस मैच दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
भारतीय टीम अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो कप्तान के रूप में कोहली की यह 50वीं जीत है। कोहली को भारत की वनडे कप्तान के रूप में 50 जीत पूरी करने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है। अब तक कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 49 मैचों में जीत दर्ज की है।
कोहली कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। कोहली को वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने के लिए 157 रनों की जरूरत है। ऐसा करते ही वो सचिन तेंदुलकर (18426) और सौरव गांगुली (11221) के बाद वनडे क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
विराट कोहली ने अब तक खेले 227 वनडे मैचों में 59.57 की औसत और 92.96 की स्ट्राइक रेट से 10843 रन बनाए हैं। कोहली ने वनडे क्रिकेट में 41 शतक और 49 अर्धशतक भी लगाए है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 49 शतक लगाए हैं।