World Cup 2019: कुछ बड़ी टीमों को हरा सकती है वेस्टइंडीज टीम: क्लाइव लॉयड

Clive Lloyd: दो बार वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे क्लाइव लॉयड ने कहा है कि वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप 2019 में कुछ बड़ी टीमों को मात दे सकती है

By भाषा | Published: June 02, 2019 1:30 PM

Open in App

लंदन, दो जून: वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने कहा कि मौजूदा वेस्टइंडीज टीम में आईसीसी विश्व कप के दौरान उलटफेर करने का माद्दा है। तीन विश्व कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके लॉयड ने कहा कि वह विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम के प्रदर्शन से खुश हैं।

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 105 रन पर आउट करके जीत का लक्ष्य 13.4 ओवर में हासिल कर लिया था। लॉयड ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखा, 'पहले मैच में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने पिच का पूरा फायदा उठाया और पाकिस्तान पर दबाव बनाया। अब उन्हें इस लय को बरकरार रखना होगा।'

उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि वे कुछ उलटफेर करने में कामयाब रहेंगे। इस मैच से साबित हो गया कि हम क्या कर सकते हैं यानी हम किसी टीम से कम नहीं हैं।'

विश्व कप 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिलाने वाले लॉयड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से सही आकलन होगा कि कैरेबियाई टीम कहां ठहरती है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के पास शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन टीम है लिहाजा उस मैच से सही आकलन करने का मौका मिलेगा कि वेस्टइंडीज क्वॉलिफाई करेगा या नहीं।'

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद अब विंडीज अपना अगला मैच 6 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या