ICC World Cup 2019: जानिए 13 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल कौन है टॉप पर, किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, कौन है सबसे कामयाब गेंदबाज

ICC World Cup 2019 points table: अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं और पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है कहां, जानिए पूरी लिस्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 9, 2019 10:07 IST

Open in App

न्यूजीलैंड ने शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जोरदार जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड 2019 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जगह बना लगी है। ये न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत है और पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर पहुंचते हुए उसने सेमीफाइनल के लिए अपना मजबूत दावा ठोका है। 

कप्तान केन विलियम्सन (79) के शानदार नाबाद अर्धशतक और तेज गेंदबाज जिमी नीशम (31/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 172 के स्कोर पर समेटने के बाद लक्ष्य 32.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इंग्लैंड दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर

वहीं शनिवार के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने जेसन रॉय (153) के दमदार शतक की मदद से 50 ओवर में 386/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर शाकिब अल हसन (121) के शतक के बावजूद बांग्लादेश को 180 के स्कोर पर समेटते हुए 106 रन से जीत हासिल करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में 3 मैचों में दो जीत और 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी दो मैचों में दो जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। 

भारत ने अपने एकमात्र मैच में जीत दर्ज की है, और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।  

ICC World Cup 2019: जानिए पॉइंट्स टेबल में कौन है कहां

 

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

न्यूजीलैैंड330006+2.163
इंग्लैंड321004+1.307
ऑस्ट्रेलिया220004+1.059
श्रीलंका311013-1.517
पाकिस्तान311013-2.412
वेस्टइंडीज211002+2.054    
भारत110002+0.302    
बांग्लादेश312002-0.714
दक्षिण अफ्रीका303000-0.952
अफगानिस्तान303000-1.493 

सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शाकिब टॉप पर

इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते हुए शाकिब अल हसन (260) इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेसन रॉय (215) और जोस बटलर (185) हैं। 

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) -260 रनजेसन रॉय (इंग्लैंड)-215 रनजोस बटलर (इंग्लैंड)-185 रनजो रूट (इंग्लैंड)-179 रनमुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश)-141 रन

सबसे कामयाब गेंदबाजों की लिस्ट में लोकी फर्ग्युसन का जलवा

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 4 विकेट झटकने वाले न्यूजीलैंड के गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन 8 विकेटों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। दूसरे और तीसरे नंबर पर भी किवी गेंदबाज मैट हेनरी और जिमी नीशम हैं, जिन्होंने अब तक क्रमश: 7 और 6 विकेट झटके हैं।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट

लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-8 विकेटमैट हेनरी (न्यूजीलैंड)-7 विकेटजिमी नीशम (न्यूजीलैंड)-6 विकेटमिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-6 विकेटओशाने थॉमस (वेस्टइंडीज)-6 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या