World Cup में पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन, पीसीबी उठाने जा रहा ये कदम

ICC World Cup 2019: पीसीबी के संचालन मंडल ने बुधवार को लाहौर में मुलाकात की, जिसमें सभी इस बात से सहमत थे कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब तक टीम का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमतर था।

By भाषा | Published: June 19, 2019 8:20 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) विश्व कप के बाद राष्ट्रीय टीम और उसके सहयोगी स्टाफ के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की कड़ी समीक्षा करेगा। सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच मिकी आर्थर भी शामिल हैं।

पीसीबी के संचालन मंडल ने बुधवार को लाहौर में मुलाकात की, जिसमें सभी इस बात से सहमत थे कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब तक टीम का प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमतर था।

पाकिस्तान ने अभी तक विश्व कप में पांच में से केवल एक मैच में फतह हासिल की है। भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक, क्रिकेट दिग्गज और मीडिया जांच की मांग कर रहे हैं। पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘इस बात पर सहमति बनी कि विश्व कप 2019 के बाद पीसीबी टीम और सहयोगी स्टाफ के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन की कड़ी समीक्षा करेगा और अपनी सिफारिशें चेयरमैन और संचालन मंडल को सौंपेगा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या