ICC World Cup 2019, NZ vs WI: केन विलियम्सन की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 5 रन से हराया

ICC World Cup, NZ vs WI: केन विलियम्सन ने रॉस टेलर के साथ 160 रन की साझेदारी की। विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 154 गेंदों में 16 बाउंड्री की मदद से 148 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 23, 2019 02:34 IST

Open in App

वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर में विश्व कप-2019 का 29वां मैच खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 291 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 49 ओवर में 286 रन पर सिमट गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही।  मैच के शुरुआती ओवर में न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो के रूप में दो झटके लग गए। दोनों बल्लेबाज अपनी पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद केन विलियम्सन ने रॉस टेलर के साथ 160 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। टेलर 69 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं विलियम्सन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 154 गेंदों में 16 बाउंड्री की मदद से 148 रन बनाए।

विलियम्सन जब आउट हुए उस वक्त न्यूजीलैंड ने 251 रन बना लिए थे। इसके बाद जेम्स नीशम ने 28, जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 16 रन बनाकर, जिसके दम टीम विशाल स्कोर तक पहुंच सकी। वेस्टइंडीज की ओर से शेल्डन कॉट्रेल को सर्वाधिक 4 विकेट मिले। उनके अलावा कार्लोस ब्रैथवेट को 2, जबकि क्रिस गेल को 1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज को महज 20 रन के स्कोर तक शाई होप (1) और निकोलस पूरन (1) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने शिमरॉन हेटमायर के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। गेल 84 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हेटमायर ने 45 बॉल पर 54 रन बनाए।

टीम ने 152 रन के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से कार्लोस ब्रैथवेट ने मोर्चा संभाला। ब्रैथवेट ने 82 गेंदों में 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 101 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत ना दिला  सके। इस दौरान वेस्टइंडीज की पारी के 48वें ओवर में ब्रैथवेट ने 25 रन ठोक दिए, लेकिन छक्का लगाकर जीत दिलाने की कोशिश में ब्रैथवेट कैच आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन को 3, जबकि मैट हैनरी-डी ग्रैंडहोम को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टीमें:

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एश्ले नर्स, ओसाने थॉमस, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूज़ीलैंडकेन विलियम्सनवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरक्रिस गेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या