CWC 2019: सरफराज अहमद का बयान, 'चमत्कार हो सकता है, हम बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे 500 रन बनाने की कोशिश'

Sarfaraz Ahmed: पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले कहा है कि उनकी टीम इस मैच में चमत्कार भी कर सकती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 5, 2019 09:33 AM2019-07-05T09:33:57+5:302019-07-05T09:38:21+5:30

ICC World Cup 2019: Miracles Can Happen, We will try to score 500, 600 runs against Bangladesh, says Sarfaraz Ahmed | CWC 2019: सरफराज अहमद का बयान, 'चमत्कार हो सकता है, हम बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे 500 रन बनाने की कोशिश'

सरफराज अहमद ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी

googleNewsNext

पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की जरूरत है और कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि उनकी टीम शुक्रवार को लॉ़र्ड्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में इसके लिए तैयार है। 

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान का रास्ता लगभग असंभव गणितीय गणना पर निर्भर है, वो भी तब जब पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बैटिंग करे। 

पाकिस्तान को नॉकआउट में पहुंचने के लिए 350 रन बनाते हुए बांग्लादेश को 311 रन से हराने, 400 रन बनाने पर 316 रन से हराने और 450 रन बनाने पर 321 रन से हराने की जरूरत है। अगर बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करता है तो पाकिस्तानी टीम मैच में एक गेंद फेंके जाने से पहले ही बाहर हो जाएगी। 

बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले चार वनडे मैच गंवाने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, 'निश्चित तौर पर हम यहां सभी मैच जीतने आए हैं।'  

सरफराज ने कहा, अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है

सरफराज ने कहा, 'हम अपना आखिरी मैच जीतने की भी पूरी कोशिश करेंगे और हम उसे (सेमीफाइनल क्वॉलिफिकेशन) हासिल करने की भी कोशिश करेंगे, लेकिन हमें यथार्थवादी होने की जरूरत है, लेकिन अगर अल्लाह मदद करें तो चमत्कार हो सकता है है।' 

'ये ऐसा है कि आप 600, 500, 400 का स्कोर बनाएं और तब आप विपक्षी टीम को 50 रन पर आउट कर दें और तब आब 316 रन के अंतर से जीत सकते हैं, तो अगर थोड़ा सा वास्तविक सोचें, तो हम कोशिश करेंगे। हम इस मैच में 500 रन बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।'

'लेकिन पहली असली चीज होगी मैच जीतना।'



 

इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ उसकी चौंकाने वाली जीत के दौरान रही थी, जब उसने 348/8 का स्कोर बनाया था। मेजबान देश इंग्लैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ 397/6 का स्कोर इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। 

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि इस वर्ल्ड कप के लिए इस्तेमाल की जा रही पिचों पर बड़े स्कोर बनाना मुश्किल रहा है। 

उन्होंने कहा, 'अगर आप टूर्नामेंट को वास्तविक तौर पर देखें, तो टूर्नामेंट का स्कोर 280-300 रन रहा है।' 

सरफराज ने कहा, 'अगर आप पिचों को देखें, वे खुलकर रन बनाने के लिए नहीं थीं। वे स्पिन ल रही थी और बैटिंग के लिए आसान नहीं थी क्योंकि गेंद बैट पर नहीं आ रही थी।'

पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 13.4 ओवरों में 105 रन के स्कोर पर सिमट गई थी।

उन्होंने अपने पहले पांच मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी, इसके बाद उसने जोरदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को मात देते हुए पॉइंट्स टेबल में पांचवां स्थान हासिल किया।

लेकिन बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की जीत ने पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग असंभव बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के रूप में तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, जबकि न्यूजीलैंड का भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।  

Open in app