ENG vs SL: श्रीलंका से हारने के बाद जोस बटलर का बयान, 'हमने बल्ले से खराब प्रदर्शन किया'

Jos Buttler: श्रीलंका के हाथों इंग्लैंड को मिली 20 रन से शिकस्त के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार बताया है

By भाषा | Updated: June 22, 2019 16:37 IST

Open in App

लीड्स, 22 जून: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को लगता है कि विश्व कप मैच में श्रीलंका से मिली हार का कारण खराब बल्लेबाजी थी। बटलर ने कहा, ‘‘हमने बल्ले से काफी खराब प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि हम इतने फुर्तीले नहीं थे। इसका मतलब यह नहीं है कि हमने चौथे या छक्के जड़ने का प्रयास नहीं किया बल्कि इसका मतलब है कि हमने गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश करने का जज्बा नहीं दिखाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुरुआती विकेट गंवाने से टीमों को करारा झटका लगता है जैसा कि श्रीलंका के साथ हुआ जब हमने शुरूआती विकेट झटके थे। लेकिन जहां तक दबाव की बात है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सके।’’ इंग्लैंड को जेसन राय की कमी खली जो हैमस्ट्रिंग के कारण नहीं खेल सके लेकिन बटलर ने इसे बहाना बनाने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं कर सके और हमारा रवैया व फुर्ती ठीक नहीं थी। निश्चित रूप से जेसन अच्छा खिलाड़ी है लेकिन हम पहले से 11वें खिलाड़ी तक बतौर टीम अच्छा नहीं कर सके।’’ 

श्रीलंका से मिले 233 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की 82 और जो रूट की 57 रन की पारियों के बावजूद 47 ओवरों में 212 रन पर सिमट गई थी।

टॅग्स :जोस बटलरआईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या