CWC 2019: जोफ्रा आर्चर ने किया बल्लेबाज को बोल्ड, फिर भी गेंद गई 'छक्के' के लिए बाउंड्री पार, दुनिया हुई हैरान!

Jofra Archer: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्य सरकार को जिस गेंद पर बोल्ड किया वह बाउंड्री के पार चली गई, देखें वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 09, 2019 1:53 PM

Open in App

अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए चर्चित हो रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बांग्लादेश के खिलाप शनिवार को खेले गए मैच में एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और इंग्लैंड की 106 रन से विशाल जीत में 3 विकेट झटके। 

जोफ्रा आर्चर की 143 किमी/घंटे की रफ्तार की एक गेंद बांग्लादेशी ओपनर सौम्य सरकार के विकेट से टकराने के बावजूद बाउंड्री के पार 'छक्के' के लिए चली गई।  

आर्चर की गेंद सौम्य सरकार के विकेटों से टकराकर बाउंड्री के पार गई

 बांग्लादेश की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर की 143 किमी/घंटे की गेंद सौम्य सरकार की गिल्लियां को उड़ाते हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के सिर के ऊपर से बाउंड्री के पार जा गिरी। 

जब इंग्लैंड के खिलाड़ी इस विकेट का जश्न मना रहे थे तो कैमरों ने रिप्ले में दिखाया कि कैसे गेंद गिल्लियों से टकराकर बाउंड्री के पार 'छक्के' के लिए चली गई। 

इस मैच के दौरान आर्चर ने 95 मील/घंटे (153 किमी/घंटे) की रफ्तार से वर्ल्ड कप 2019 की सबसे तेज गेंद भी फेंकी।

दुनिया भर के फैंस हुए आर्चर की गति से हैरान

दुनिया भर के फैंस भी इस घटना पर हैरान नजर आए और जोफ्रा आर्चर की गति की जमकर तारीफ की, इनमें भारत के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान भी शामिल हैं, जिन्होंने गेंद के विकेट से टकराकर बाउंड्री के पार जाने को बेहद हैरानी भरा करार दिया। 

आर्चर ने इस मैच में 8.5 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके और बेन स्टोक्स (23/3) और मार्क वुड (52/2) के साथ मिलकर बांग्लादेश को 280 के स्कोर पर समेटने में अहम योगदान दिया।

इंग्लैंड ने इस मैच में जेसन रॉय की 153 रन की दमदार पारी की मदद से 50 ओवर में 386/6 का स्कोर बनाया था, जो वर्ल्ड कप में उनका सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड का वर्ल्ड कप में इससे पहले सर्वाधिक स्कोर भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में बनाया गया 338 रन का स्कोर था। 

इंग्लैंड ने इस मैच में बांग्लादेश को 106 रन से हराते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 

टॅग्स :जोफ्रा आर्चरइंग्लैंड क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या