टॉन्टन, नौ जून: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने अफगानिस्तान पर आसान जीत के बाद तेज गेंदबाज जेम्स नीशाम और लोकी फर्ग्युसन की तारीफ करते कहा कि विश्व कप के आगे के मुश्किल मैचों के लिये इन दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
नीशम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि फर्ग्युसन ने चार विकेट हासिल किये जिससे न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 172 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद विलियम्सन ने 79 रन की पारी खेली और कीवी टीम को 32.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया।
विलियम्सन ने कहा, ‘‘काश कि मैं जीत में कुछ श्रेय के लिये दावा कर सकता। जिमी (नीशाम) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। यह अलग तरह का विकेट था जो संभवत: उसके अधिक अनुकूल था - ऐसा गेंदबाज जो गेंद को तेजी से पटकता हो। हमने देखा कि दोनों टीमों के जिन खिलाड़ियों में से जिसने ऐसा किया उसे थोड़ी उछाल और मूवमेंट मिली।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसने कुछ शानदार गेंदें की और शीर्ष क्रम में महत्वपूर्ण साझेदारी तोड़ी। उसे पांच विकेट लेने के लिये पूरा श्रेय मिलना चाहिए। हम जानते हैं कि अफगानिस्तान कितनी प्रतिभाशाली टीम है।’’
विलियम्सन ने टूर्नामेंट में आगे नीशम और फर्ग्युसन की भूमिका के बारे में कहा, ‘‘ये दोनों हमारे लिये बेहद भिन्न भूमिकाओं में बहुत महत्वपूर्ण हैं। हमने पिछले तीन मैचों में यह देखा है।’’