ICC World Cup 2019, IND vs PAK, Playing XI: भारतीय टीम में धवन के स्थान पर इन्हें मिला मौका, जानिए प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, IND vs PAK, Playing XI: मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 16, 2019 14:43 IST

Open in App

भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में 16 जून को विश्व कप-2019 का हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि वह भी यही फैसला लेते। हालांकि सिक्का उनके पक्ष में नहीं उछला।

टीम इंडिया में चोटिल शिखर धवन के स्थान पर विजय शंकर को मौका दिया गया है। फैंस को उम्मीद थी कि धवन की गैरमौजूदगी दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केएल राहुल ओपनिंग करते देखे जा सकते हैं। पाकिस्तान की टीम में शादाब खान और इमाद वसीम की वापसी हुई है।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमिर।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs पाकिस्तानभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमविराट कोहलीसरफराज अहमद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या