ICC World Cup 2019, India vs BAN, Predicted Playing XI: भारत कर सकता है ये बड़े बदलाव, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup 2019, India vs BAN, Predicted Playing XI: दोनों टीमों के बीच अब तक 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 29, जबकि बांग्लादेश ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 2, 2019 07:09 IST

Open in App

भारत-बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 40वां मैच खेला जाना है। इंग्लैंड के हाथों मिली 31 रनों की हार को भूल टीम इंडिया बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना चाहेगा।

दोनों टीमों के बीच अब तक 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 29, जबकि बांग्लादेश ने 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। 1 मैच बेनतीजा रहा है। अंकतालिका पर नजर डालें, तो टीम इंडिया 7 में से 5 मैज जीतकर दूसरे पायदान पर है। वहीं बांग्लादेश 7 में से 3 मैच जीतकर छठे स्थान पर।

एजबेस्टन के मैदान की स्थिति को देखते हुए भारत केदार जाधव और युजवेंद्र चहल को बाहर रखकर भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में जगह दे सकता है। भारत के अभी सात मैचों में 11 अंक हैं और मंगलवार को जीत से उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।

भुवनेश्वर कुमार फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं और इस तरह से भारत टूर्नामेंट में पहली बार तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। चहल को विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे खराब गेंदबाजी (दस ओवर में 88 रन, कोई विकेट नहीं) करने के बाद बाहर बैठना पड़ सकता है।

संभावित टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत।

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार, लिट्टन दास, मोसद्देक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs बांग्लादेशबांग्लादेश क्रिकेट टीमविराट कोहलीशाकिब अल हसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या