ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: राशिद खान का शर्मनाक रिकॉर्ड, बने वनडे में 100 रन लुटाने वाले पहले स्पिनर

ICC World Cup 2019, ENG vs AFG: मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने नौ ओवर में 110 रन लुटाए, जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 18, 2019 10:01 PM

Open in App

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 18 जून को विश्व कप-2019 का 24वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान की बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की।

मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने नौ ओवर में 110 रन लुटाए, जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। राशिद का यह प्रदर्शन विश्व कप मैच में किसी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है। राशिद वनडे मैच की किसी एक पारी में 100 या उससे ज्यादा रन लुटाने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।

वह अफगानिस्तान की ओर से किसी एकदिवसीय मैच में सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए। राशिद के खिलाफ 11 छक्के लगे, जो विश्व कप मैच में रिकॉर्ड है।

इस अनचाही फेहरिस्त में फिलहाल मिशेल लेविस का नाम शुमार है, जिन्होंने 2006 में जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन लुटा दिए थे।

एक पारी में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज (ODI):

113(10) मिशेल लेविस बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग 2006110(10) वहाब रियाज बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम 2016110(09) राशिद खान बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर 2019

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्डअयॉन मोर्गनराशिद खान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या