ICC World Cup 2019: महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा अस्पताल में भर्ती, अचानक हुआ सीने में दर्द

ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टे जॉन्स ग्राउंड में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 25, 2019 16:37 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के महान बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लारा विश्व कप में स्टार स्पोर्ट्स की ओर से कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं।

त्रिनिदाद के 50 साल के लारा को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बेचैनी की शिकायत करने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लारा की दो साल पहले उसकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और आज वह नियमित जांच के लिए गया था क्योंकि हमेशा हृदय में दर्द का खतरा रहता है।

इस पूर्व क्रिकेटर को क्यों भर्ती कराया गया इस पर अस्पताल अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी हालत को लेकर उनके बयान जारी करने की उम्मीद है। मौजूदा विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विश्लेषक की भूमिका निभाने के लिए लारा भारत आए थे। सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे थे।’’ 

वेस्टइंडीज की ओर से नवंबर 1990 में डेब्यू करने वाले ब्रायन लारा ने 299 वनडे मैचों में 79.51 की स्ट्राइक के साथ 10,405 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक समेत 63 अर्धशतक जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 131 मैचों में इस खिलाड़ी ने 34 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 11,953 रन बनाए। लारा ने टेस्ट क्रिकेट में 1559 चौके और 88 छक्के लगाए हैं। लारा के नाम टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टे जॉन्स ग्राउंड में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपब्रायन लारावेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या