NZ vs AUS: मिशेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, बने ये खास रिकॉर्ड बनाने वाले पहले गेंदबाज

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 86 रन से जोरदार जीत में 5 विकेट झटकते हुए रचा इतिहास, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 30, 2019 11:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देमिशेल स्टार्क बने वर्ल्ड कप में तीन बार पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाजस्टार्क वर्ल्ड कप में एक टीम के खिलाफ दो बार पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बनेस्टार्क वर्ल्ड कप के दो अलग संस्करणों में 20 प्लस विकेट लेने वाले मैक्ग्रा के बाद बने दूसरे गेंदबाज

मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को शनिवार को लॉड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 37वें मैच में हरा दिया। 86 रन से हरा दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 243/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड टीम को 43.4 ओवर में 157 रन पर समटेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

मिशेल स्टार्क ने 5 विकेट झटकते हुए रचा इतिहास

इस मैच में 5 विकेट लेते हुए स्टार्क ने नया इतिहास रचा दिया है। वह वर्ल्ड कप में तीन बार एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह किसी एक टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में दो बार 5 विकेट लेने भी पहले गेंदबाज बने हैं। स्टार्क वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार 5 विकेट झटकने का कमाल किया है। 

यहीं इस मैच में अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर स्टार्क ने इस वर्ल्ड कप में अपने विकेटों की संख्या 24 तक पहुंचा दी है और इसके साथ ही वह दो वर्ल्ड कप में 20 प्लस विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स केरी (71) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 243/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मिशेल स्टार्क (26/5) और जेसन बेहरनडॉर्फ (31/2) की घातक गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 43.4 ओवरों में 157 रन पर समेटते हुए मैच 86 रन से जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन (40) और रॉस टेलर (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। 

टॅग्स :मिशेल स्टार्कआईसीसी वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमग्लेन मैक्ग्रा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या