World Cup 2019: आदिल राशिद की गेंद विकेट से टकराई, फिर भी नहीं गिरी गिल्लियां, सब हुए हैरान! देखें वीडियो

Adil Rashid: इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंडन डि कॉक के स्टंप से गेंद टकराने के बावजूद नहीं मिला विकेट, विकेटकीपर हुए हैरान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 31, 2019 10:01 IST2019-05-31T09:54:51+5:302019-05-31T10:01:43+5:30

ICC World Cup 2019: Adil Rashid Denied Quinton De Kock Wicket as bails fail to come off | World Cup 2019: आदिल राशिद की गेंद विकेट से टकराई, फिर भी नहीं गिरी गिल्लियां, सब हुए हैरान! देखें वीडियो

क्विंटन डि कॉक आदिल राशिद की गेंद विकेट पर लगने के बावजूद आउट होने से बच गए

Highlightsआदिल राशिद की गेंद क्विंटन डि कॉक के विकेट से टकराई, पर नहीं मिला विकेटराशिद की गेंद विकेट पर लगने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरी और बल्लेबाज आउट नहीं हुआइस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हरा दिया

आईपीएल 2019 के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि गेंद विकेट पर लगने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरी थीं। लेकिन ऐसा इस बार वर्ल्ड कप के दौरान हुआ, जब आदिल राशिद की गेंद विकेट पर लगने के बावजूद गिल्लियां नहीं गिरीं और वह विकेट लेने से चूक गए।

इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराते हुए अपने वर्ल्ड कप अभियान का जोरदार आगाज किया।

आदिल राशिद की गेंद विकेट पर लगी, नहीं गिरी गिल्लियां  

गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच के दौरान ये घटना अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर में हुई, जब आदिल राशिद की एक गुगली क्विंटन डि कॉक के स्टंप्स पर जा लगी और इससे स्टंप्स पर लगी लाइट्स भी चमक उठीं, लेकिन गिल्लियां अपनी जगह से हिली तक नहीं। 

इस घटना ने विकेटकीपर जोस बटलर को भी हैरान कर दिया और वह गेंद पकड़ने में असफल रहे और गेंद बाउंड्री के पार चली गई।


इंग्लैंड से 104 रन से हारा दक्षिण अफ्रीका

इस जीवनदान का डि कॉक ने भरपूर फायदा उठाया और 23वें ओवर में लियाम प्लंकेट की गेंद पर आउट होने से पहले 74 गेंदों में 68 रन की जोरदार पारी खेली। लेकिन डि कॉक की इस पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम इंग्लैंड से मिले 312 रन के लक्ष्य के जवाब में 207 रन पर सिमट गई। 

डि कॉक (68) और रासी वन डर डुसेन (50) के अलावा कोई भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 जबकि लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स ने 2-2 विकेट लिए।  

इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की 79 गेंदों में 89 रन और जो रूट (51), जेसन रॉय (54) और इयोन मोर्गन (57) की जोरदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन बनाए थे।

Open in app