वेस्टइंडीज-बांग्लादेश के बीच टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में वर्ल्ड कप 2019 का 23वां मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। ये विश्व कप में वेस्टइंडीज पर बांग्लादेश की पहली जीत रही।
मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद इविन लुइस ने शाई होप के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। लुइस 8 बाउंड्री की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शाई होप ने 90 रन टीम के खाते में जोड़े।
इन बल्लेबाजों के बाद शिमरॉन हेटमायर (50) और जेसन होल्डर (33) ने भी वेस्टइंडीज के खाते में कुछ रन जोड़े, जिसके दम वेस्टइंडीज ने विशाल स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन और मुस्तफिजुर रहमान को 3-3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदार की। सौम्य सरकार (29) के आउट होने पर तमीम इकबाल (48) ने शाकिब अल हसन के साथ पारी को मजबूत बनाया।
तमीम अर्धशतक से भले ही 2 रन से चूक गए, लेकिन यहां से शाकिब ने मोर्चा थाम लिया। उन्होंने लिटन दास के साथ नाबाद 189 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। शाकिब ने 99 गेंदों में 124, जबकि लिटन दास ने 69 गेंदों में 94 रन ठोके। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल और ओशेन थॉमस ही 1-1 विकेट चटका सके।
टीमें:
वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, इविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, शेल्डर कॉटरेल, ओशोन थॉमस, शैनन गेब्रियल।
बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान।