नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 71 रनों से हराकर आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 142 रन बनाये पर जवाब में पिछली बार की चैम्पियन विंडीज टीम 17.3 ओवर में केवल 71 रनों पर सिमट गई। विंडीज टीम ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीतकर पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रही थी।
इससे पहले 2016 में फाइनल में विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को ही 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था। हलांकि, इस बार उसे सेमीफाइनल से ही बाहर होना पड़ा। तीन बार चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम पांचवीं बार आईसीसी विमेंस वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010, 2012 और 2014 में यह खिताब जीता है।
विंडीज की बल्लेबाजी ने किया बेड़ा गर्क
बहरहाल, एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गये सेमीफाइन में मेजबान विंडीज की ओर कप्तान स्टाफेनी टेलर (16) को छोड़ कोई भी महिला बल्लेबाज दहाईं आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और विंडीज टीम को पूरी पारी के दौरान बांधे रखा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पेरी, डेलिसा किमिंस और एश्ली गार्डनर ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, मेगन स्कट, सोफी मोलिनेक्स और जॉर्जिया वैरेहेम को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी (6) के साथ ओपनिंग करने उतरीं एलीसा हिली (46) ने शानदार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहला विकेट केवल 20 रनों पर गिर जाने के बाद हिली ने कप्तान मेग लैनिंग (31) के साथ 51 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को झटके से उबारा। आखिरी के ओवरों में रचेल हेनेस (25 नाबाद) ने भी उम्दा पारी खेली। हेनेस ने 15 गेंदों की तेज पारी में 4 चौके लगाये।