आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज (5 मार्च) भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। लेकिन सिडनी में हो रही तेज बारिश की वजह से इस मैच के रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है।
आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के नॉक आउट मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, ऐसे में सवाल ये है कि अगर ये सेमीफाइनल बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो भारत और इंग्लैंड में से कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी?
ये मैच पूरा होने के लिए आम टी20 मैच के 5 ओवर प्रति पारी के बजाय कम से कम 10 ओवर प्रति पारी का मैच जरूरी है।
सेमीफाइनल रद्द हुआ तो भारतीय टीम का क्या होगा?
आईसीसी के इस वर्ल्ड कप के नियमों के मुताबिक, सेमीफाइनल मैच के बारिश की वजह से रद्द होने पर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
भारतीय टीम अपने चारों ग्रुप मैच जीतते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में तीन मैच जीतते हुए दूसरे स्थान पर रही थी।
भारत कैसे पहुंच सकता है फाइनल में?
इसका मतलब है कि अगर पहला सेमीफाइनल रद्द हुआ तो भारतीय टीम ग्रुप में टॉप पर रहने की वजह से फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल आज ही सिडनी के ही मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैच जीतते हुए ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही थी।
ऐसे में अगर दूसरा सेमीफाइनल भी रद्द होता है, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी और मेजबान ऑस्ट्रेलिया बिना खेले ही बाहर हो जाएगा।
ऐसे में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।