ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने की वर्ल्ड कप में रिजर्व-डे की मांग, ICC रूल्स को लेकर कही ये बात

इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल खेले बिना ही महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गयी क्योंकि भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश से धुल गया था।

By भाषा | Updated: March 7, 2020 19:25 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शनिवार को कहा कि आईसीसी को इस साल के आखिर में होने वाले पुरुष टी20 सहित सभी विश्व कप नॉकआउट मैचों के लिये एक अतिरिक्त दिन की व्यवस्था करनी चाहिए। इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल खेले बिना ही महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गयी क्योंकि भारत के खिलाफ उसका मैच बारिश से धुल गया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय ग्रुप चरण में शीर्ष पर रही थी जिससे वह फाइनल में पहुंच गयी।

स्टार्क ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘‘मेरे विचार में यह नियम समझ से परे है। अगर दोनों मैच बारिश से धुल जाते तो सुरक्षित दिन नहीं रखने के लिये सभी आईसीसी पर चिल्ला रहे होते।’’

भारत के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अपनी पत्नी एलिसा हीली का उत्साहवर्धन करने के लिये दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने वाले स्टार्क ने विश्व कप टूर्नामेंट में नॉकआउट मैचों के लिये अतिरिक्त दिन सुरक्षित रखने की वकालत की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सुना है कि हमारे लिये भी ऐसा ही नियम है। मैं नियमों में बदलाव नहीं कर सकता। यह आईसीसी का काम है। अगर हमारा विश्व कप भी इसी तरह से खेला जाना है तो विश्व कप और अन्य विश्व प्रतियोगिताओं के लिये इस मामले में गौर करने की जरूरत है।’’ ऑस्ट्रेलिया 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपमिशेल स्टार्कआईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीभारत vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या