Womens T20 WC 2020 Final, INDW vs AUSW: फाइनल में दोनों टीमें ने उतारे ये 11 खिलाड़ी, जानें टॉस हारने पर क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर

India Women vs Australia Women Playing XI: आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के हो रहा है, जानिए दोनों टीमों ने उतारे कौन से 11 खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 8, 2020 12:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देहरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हम भी टॉस जीतने पर पहले बैटिंग करते'ऑस्ट्रेलिया कप्तान लैनिंग ने कहा, 'हम जोरदार खेल के साथ दर्ज करेंगे जीत'

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। रविवार को मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

भारतीय टीम ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए अपने चारों मैच जीतते हुए ग्रुप में शीर्ष पर रही थी और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बावजूद इसी वजह से पहली बार फाइनल में पहुंच गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से हराते हुए अपने पांचवें खिताब की तलाश में फाइनल में जगह बनाई।  

भारत vs ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन है कैसी?

आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और ऑस्ट्रेलिया ने भी सेमीफाइनल में खेली टीम को बरकरार रखा है। भारतीय टीम करीब 9 दिन के अंतराल के बाद अपना पहला मैच खेल रही है। उसने अपना आखिरी ग्रुप मैच 29 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जबकि 5 मार्च को उसका सेमीफाइनल मैच बारिश में धुल गया था।

हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'दबाव भरा मैच, करेंगे अपना सर्वश्रेष्ठ'

टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मेरी मां स्टैंड में कही बैठी हैं। ये दबाव भरा मैच है और हम भी पहले बैटिंग करना चाहते थे। हमें चेज करने का पूरा भरोसा है, उम्मीद है कि गेंदबाज उन्हें रोक सकें। हमने कुछ इंडोर प्रैक्टिस की है। हम एकसाथ रहने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि जब आप मैच नहीं खेलते हैं तो इससे आपका ध्यान भटकता है। हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही देखना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।'

वहीं ऑस्ट्रेलिया कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, विकेट काफी अच्छी दिख रही है और उनकी टीम पहले बैटिंग करेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये एक शानदार मैच होगा और हम इसे जीतेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (W), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (C), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडेय, राधा यादव,  पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हिली (W), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (C), जेस जॉनासन, एश्ले गार्डनर, राचेल हेन्स, निकोला केरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिसन, मेगन स्कट।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाआईसीसी महिला टी20 विश्व कपहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या