ICC WC 19, IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, जानिए बारिश कैसे बदल सकती है खेल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 9, 2019 15:21 IST

Open in App

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई को विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में खेला जाना है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में मौका दिया है जबकि न्यूजीलैंड ने टिम साउथी की जगह लाकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया है। 4 मैचों में 14 विकेट लेने वाले शमी को मौका नहीं दिया गया है।

इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यहां पहले बैटिंग करते हुए रन अधिक बनने की संभावना रहती है। इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को पहले बल्लेबाजी करते हुए 336/5 का स्कोर खड़ा किया था। बाद में बारिश की वजह से 10 ओवर कम किए गए और पाकिस्तान 40 ओवरों में महज 212 रन ही बना सका। हालांकि बारिश की स्थिति में बाद में बैटिंग करने से दूसरी टीम के सामने टारगेट रहेगा, जिस हिसाब से ओवरों को देखते हुए भारत खेल सकता है।

प्लेइंग इलेवन:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर) जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटरनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीकेन विलियम्सनभारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या