ICC U-19 वर्ल्ड कप: मनजोत कालरा ने तूफानी शतक ठोकते हुए रचा इतिहास, भारत को जिताया चौथा वर्ल्ड कप

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में मनजोत कालरा ने खेली 101 रन की नाबाद पारी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 3, 2018 14:04 IST

Open in App

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार वर्ल्ड कप जीत लिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 217 रन पर समेटते हुए जीत का लक्ष्य 38.5 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए ओपनर मनजोत कालरा ने 102 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 की जोरदार नाबाद पारी खेली। कालरा के अलावा भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने 29, शुभमन ने 31 और हार्विक देसाई ने 47 रन की नाबाद पारी खेली। 

मनजोत कालरा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप  के फाइनल में शतक जड़ने वाले कुल पांचवें भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के लिए इससे पहले 2012 के वर्ल्ड कप फाइनल में उन्मुक्त चंद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

जीत के लिए मिले 217 रन के टारगेट के जवाब में मनजोत और पृथ्वी शॉ ने 11.4 ओवरों में 71 रन जोड़ते हुए भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। शॉ 29 रन बनाकर आउट हुए। 131 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन इसके बाद मनजोत और हार्विक ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 89 रन जोड़ते हुए भारत को 8 विकेट से शानदार जीत दिला दी। मनजोत ने 102 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्के की मदद से 101 रन की नाबाद और हार्विक ने 61 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 47 रन की नाबाद पारी खेली। 

भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप जीता और ये कारनामा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। भारत इससे पहले 2000, 2008 और 2012 में वर्ल्ड कप जीत चुका है।   

 

टॅग्स :मनजोत कालराआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपपृथ्वी शॉशुभमन गिलभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या