U-19 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से रौंदा, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Bangladesh vs South Africa: बांग्लादेश ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराते हुए सेमीफाइनल में बनाई जगह

By भाषा | Updated: January 31, 2020 08:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश ने अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरायाबांग्लादेश का सामना सेमीफाइनल में 6 फरवरी को न्यूजीलैंड से होगा

पोटचेफ्सट्रूम (दक्षिण अफ्रीका): बांग्लादेश ने ऑलराउंड खेल के दम पर मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराकर गुरुवार को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तनजीद हसन (80), शहादत हुसैन (74) और तौहीद हृदय (51) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 261 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाये। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज तो रन आउट हुए। ऑफ स्पिनर फेको मोलेटसेन ने 41 रन देकर दो जबकि टियान वान वुरेन ने 46 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया।

बाएं हाथ के स्पिनर रकीबुल हसन ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि तंजीम हसन साकिब ने दो विकेट हासिल किये जिससे बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 42.3 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया।

मध्यक्रम के बल्लेबाज ल्यूक बियुफोर्ट ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक 60 रन बनाये जबकि जोनाथन बर्ड ने 35 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश छह फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या