ICC U-19 वर्ल्ड कपः जेसन रॉल्सटन ने घातक गेंदबाजी से रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया ने PNG को 311 रन से रौंदा

अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पापुआ न्यू गिनी को 311 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 19, 2018 09:59 IST

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करते हुए पापुआ न्यू गिनी को 311 रन से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 370 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर अपने तेज गेंदबाज जेसन रॉल्सटन (15/7) की घातक गेंदबाजी की पापुआ न्यू गिनी को महज 59 रन पर समेटते हुए 311 रन से अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल की। भारत के खिलाफ पहले मैच में मिली 100 रन से हार के बाद ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत है।

370 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू गिनी की टीम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन रॉल्सटन ने महज 15 रन देकर 7 विकेट झटकते हुए बिखेर कर रख दिया। अपने इस शानदार प्रदर्शन से रॉल्सटन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बना दिया। न्यू गिनी की तरफ से सिर्फ लीके मोरेया (20) ही दो अंकों में पहुंच सके।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 370 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैक्स्वीनी ने 111 गेंदों में 18 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 156 रन की तूफानी पारी खेली। स्वीनी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जेसन संघा ने 88 और परम उप्पल ने 61 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए स्कोर 50 ओवर में 370 तक पहुंचा दिया।  

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या