‘मांकडिंग’ विवाद पर हार्दिक बोले-इस मामले में ‘खेल भावना की परवाह नहीं करते और बल्लेबाजों को क्रीज से ज्यादा आगे निकलने से बचना चाहिए

‘मांकडिंग’ को एक समय खेल में ‘अनुचित’ माना जाता था लेकिन आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने अब नियमों में बदलाव कर इसे रन आउट का वैध तरीका करार दिया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2022 14:55 IST

Open in App
ठळक मुद्देमामले में क्रिकेट जगत में खेल भावना को लेकर चर्चा जारी है।व्यक्तिगत तौर पर मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।मैं क्रीज से बाहर निकलता हूं और कोई मुझे रन आउट करता है तो यह मेरी गलती है।

दुबईः भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने बिना गेंद फेंके गेंदबाजी छोर पर बल्लेबाजों को रन आउट (मांकडिंग) करने का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस मामले में ‘खेल भावना की परवाह नहीं करते और बल्लेबाजों को क्रीज से ज्यादा आगे निकलने से बचना चाहिये’।

‘मांकडिंग’ को एक समय खेल में ‘अनुचित’ माना जाता था लेकिन आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने अब नियमों में बदलाव कर इसे रन आउट का वैध तरीका करार दिया है। इस मामले में क्रिकेट जगत में खेल भावना को लेकर चर्चा जारी है।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में गेंद और बल्ले से शानदार भूमिका निभाने वाले हार्दिक ने कहा, ‘‘ व्यक्तिगत तौर पर मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है।’’ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रिकॉर्ड किये गये ‘आईसीसी रिव्यू पोडकास्ट’ में कहा, ‘‘ अगर मैं क्रीज से बाहर निकलता हूं और कोई मुझे रन आउट करता है तो यह मेरी गलती है।

वह फायदे के लिए नियमों का सहारा ले रहा है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’’ यह मुद्दा उस समय तूल पकड़ा था जब भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड दौरे में श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मैच में चार्ली डीन को गेंदबाजी छोर पर रन आउट किया था। पंड्या ने कहा,‘‘ इसमें हमें किसी बहाने का सहारा लेने से बचना चाहिये।

इसे समझना काफी सरल है कि यह नियमों का हिस्सा है। ऐसे में खेल भावना की परवाह नहीं करनी चाहिये।’’ अपनी क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर पंड्या ने कहा, ‘‘जब से मैंने चोट से वापसी की है तब से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं। अगर मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं, तो यह इस खेल में उत्कृष्टता है।’’

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपहार्दिक पंड्याआईसीसीटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या