ICC T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल क्वालीफाई करने पर टीम इंडिया इस शहर में खेलेगी मैच, टी20 विश्व कप को लेकर आईसीसी ने समय सारिणी को किया अपडेट, देखें

ICC T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की शर्तों के अनुसार रिजर्व दिन केवल 29 जून को बारबाडोस में होने वाले फाइनल के लिये रखा गया है।  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 15, 2024 16:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देICC T20 World Cup 2024: 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।ICC T20 World Cup 2024:  पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा।ICC T20 World Cup 2024: रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा।

ICC T20 World Cup 2024: भारतीय टीम अगर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो 27 जून को गयाना में यह मुकाबला खेलेगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की शर्तों के अनुसार रिजर्व दिन केवल 29 जून को बारबाडोस में होने वाले फाइनल के लिये रखा गया है। खेलने की शर्तों के अनुसार ,‘भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।’’ पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा जो रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा।

भारतीय टीवी दर्शकों के अनुकूल समय होगा। दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 . 30 से शुरू होगा, जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा। पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जायेगा, जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा। फाइनल 29 जून को होगा, जिसके लिये 30 जून को रिजर्व दिन होगा। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपटीम इंडियाअमेरिकावेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या