टी20 विश्व कप 2022ः जिम्बाब्वे ने किया उलटफेर, पाकिस्तान को 1 रन से हराया, 3 अंक के साथ तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे

ICC T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने गुरुवार को यहां टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 27, 2022 21:20 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहले विकेट के लिये 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की।सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। 

ICC T20 World Cup 2022: आखिरकार जिम्बाब्वे ने उलटफेर कर दिया। पाकिस्तान को टी20 विश्व कप मैच में एक रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। पाकिस्तान को विश्व कप में खाता खोलना बाकी है।

अंतिम ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 की जरूरत थी और क्रीज पर मोहम्मद नवाज थे। पहले तीन गेंद पर 8 रन बनाए। इसके बाद  25 वर्षीय ब्रेड इवांस ने तीन शानदार डिलीवरी की। चौथी गेंद पर रन नहीं बना। पांचवी गेंद पर नवाज आउट हुए और छठीं गेंद पर एक रन के साथ एक विकेट गिर गया और पाकिस्तान एक रन से हार गया।

जिम्बाब्वे ने पर्थ में शानदार प्रदर्शन कर पूर्व विश्व चैंपियन को हराया। आखिरी डिलीवरी तक मैच में रोमांच देखा गया। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 131 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। टी20 विश्व कप मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 130 रन ही बनाए थे।

जिम्बाब्वे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को एक रन से हराकर उलटफेर किया। जिम्बाब्वे ने 131 रन के लक्ष्य का अच्छा बचाव किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लगातार अंतराल पर विकेट झटककर विपक्षी टीम को आठ विकेट पर 129 रन ही बनाने दिये।

पाकिस्तान में जन्मे आल राउंडर सिकंदर रजा ने मध्य के ओवरों में मैच का रुख बदल दिया जिन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें शान मसूद (44 रन), शादाब खान (17 रन) और हैदर अली का विकेट शामिल था। दायें हाथ के तेज गेंदबाज ब्रैड इवांस ने 25 रन देकर दो विकेट झटके जबकि ब्लेसिंग मुजारबानी (18 रन देकर एक विकेट) और ल्यूक जोंगवे (10 रन देकर एक विकेट) ने भी विकेट झटककर अपनी टीम को उलटफेर भरी जीत दिलायी।

यह पाकिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार है, उसे एक और रोमांचक मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिम्बाब्वे की दो मैचों में यह पहली जीत है। अफ्रीका की इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच में अंक बांटे थे। टूर्नामेंट में दूसरी बार पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे।

इवांस ने फुल लेंथ पर कप्तान बाबर को आउट किया। वहीं भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले इफ्तिखार अहमद भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके जिससे 7.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन हो गया था। लेकिन शान मसूद एक छोर पर डटे हुए थे और उन्होंने शादाब खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 52 रन की भागीदारी से पाकिस्तान की पारी आगे बढ़ायी।

लेग स्पिनर आल राउंडर रजा ने लगातार तीन विकेट झटककर जिम्बाब्वे को मैच में लौटाया जिसमें दो विकेट 14वें ओवर में लिये। पाकिस्तान का स्कोर 15.1 ओवर में छह विकेट पर 94 रन हो गया। नवाज (22 रन) ने वसीम के साथ मिलकर पाकिस्तान को दौड़ में बनाये रखा। इससे अंतिम ओवर में टीम को 11 रन की दरकार थी।

नवाज ने तीन रन बनाये और फिर इवांस की धीमी गेंद को चौके के लिये भेजा। पर इवांस ने शानदार वापसी की और अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर नवाज का विकेट ले लिया जिससे आखिरी गेंद पर तीन रन बनाने थे। शाहीन शाह अफरीदी इस अंतिम गेंद पर रन आउट हुए और स्कोर बराबर हो गया जिससे जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपज़िम्बाब्वेपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या