अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोविड-19 महामारी के कारण सोमवार को स्थगित कर दिया, जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड़ (बीसीसीआई) के लिए अक्टूबर-नवंबर मे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया।
18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाना था टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई के महीने में ही आईसीसी को सूचित कर दिया था कि मौजूदा परिस्थितियों में टूर्नामेंट की मेजबानी करना लगभग असंभव होगा।
16 अंतर्राष्ट्रीय टीमों के लिए पृथकवास का इंतजाम मुश्किल
16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के लिए पृथकवास का इंतजाम करना मुश्किल होगा। इसके साथ ही 2023 में भारत में प्रस्तावित एकदिवसीय विश्व कप मार्च-अप्रैल की जगह नवंबर में खेला जाएगा ताकि क्वालीफाइंग प्रकिया के लिए समय मिल सके।
आईसीसी ने दिया ये बयान
आईसीसी ने कहा, "अगले तीन आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट की विंडो: आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2021 अक्टबूर-नवंबर 2021 में होगा और इसका फाइनल 14 नवंबर 2021 को होगा। आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप-2022 अक्टूबर-नवंबर में होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर-2022 को होगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2023 भारत में अक्टूबर-नवंबर-2023 में होगा और फाइनल 26 नवंबर 2023 को होगा।"
इसमें आगे कहा गया, "आईबीसी (आईसीसी की सहायक कंपनी) बोर्ड लगातार बदल रही स्थितियों पर नजर बनाए रखेगा और सभी तरह की जानकारी एकत्रित करता रहेगा ताकि भविष्य में टूर्नामेंट के मेजबान को लेकर फैसला किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि 2021 और 2022 में खेल सुरक्षित और वैश्विक स्तर पर सफल तरीके से आयोजित किया जा सके।"
बयान के मुताबिक, "आईबीसी बोर्ड अगले साल फरवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप-2021 को लेकर भी स्थिति पर नजर रखे हुए है। इस बीच हालांकि टूर्नामेंट की प्लानिंग जारी रहेगी।"
(भाषा इनपुट के साथ)