ICC T20 WC Final Schedule: 20 अक्टूबर को फाइनल?, दक्षिण अफ्रीका के सामने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम बाहर

ICC T20 WC Final Schedule Women World Cup 2024: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आठ रन से हराया। फाइनल में मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 18, 2024 23:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देICC T20 WC Final Schedule Women World Cup 2024: पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। ICC T20 WC Final Schedule Women World Cup 2024: दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया।ICC T20 WC Final Schedule Women World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया।

ICC T20 WC Final Schedule Women World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल 20 अक्टूबर को (रविवार) दुबई में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 08 विकेट से हराकर उलटफेर करते हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 8 रन से मात दी। दोनों टीम पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 120 रन बना सकी और फाइनस रेस से बाहर हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यूजीलैंड का फैसला सही साबित हुआ। शारजहां में इंडीज के खिलाड़ी रन के लिए तरस गए। न्यूजीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने 33 और सूजी बेट्स ने 26 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए डोटिन ने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट लिए। न्यूजीलैंड के सुजी बेट्स ने टी20ई में आखिरी बार मार्च में वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसीआईसीसी अवॉर्ड्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या