आईसीसी टी-20 रैंकिंग के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गलती मानते हुए यह स्वीकार कर लिया है कि रैंकिंग में वह अब भी दूसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान टॉप पर है। बता दें कि इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज में अपराजेय रहने पर टीम नंबर वन रैंकिंग पर आ जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा है कि आईसीसी की क्लेरिकल एरर के कारण गणना में गलती हुई और पाकिस्तान अभी भी रैंकिंग में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऑकलैंड में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यजीलैंड को 19 रन से हराकर सीरीज जीती थी।
रैंकिंग राउंड ऑफ करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 0.19 अंक से पाकिस्तान से पीछे है। आईसीसी रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के 125.65 अंक है, जबकि पाकिस्तानी टीम 125.84 अंकों के साथ पहले नंबर पर बरकरार है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में तीसरे और वनडे रैंकिंग में पांचवे नंबर पर बरकरार है।