आईसीसी ने इस पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को किया निलंबित, फिक्सिंग का है आरोप

Dilhara Lokuhettige: आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेट्टिगे को फिक्सिंग और भ्रष्ट पेशकश का खुलासा करनें में नाकाम रहने पर अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है

By भाषा | Updated: April 4, 2019 16:06 IST

Open in App

दुबई, 04 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी दिलहारा लोकुहेट्टिगे को फिक्सिंग और भ्रष्ट पेशकश का खुलासा करने में नाकाम रहने के कारण अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।

श्रीलंका की तरफ से नौ वनडे और दो टी20 मैच खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज लोकुहेट्टिगे पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है उन्हें जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है।

लोकुहेट्टिगे  पर लगाये गये नये आरोप पिछले साल अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा यूएई में टी10 लीग के दौरान उनके खिलाफ लगाये गये इसी तरह के आरोपों के अतिरिक्त हैं। आईसीसी ने बयान में कहा, 'अस्थायी निलंबन पहले की तरह पूर्ण प्रभावी रहेगा तथा इन नये आरोपों की जांच लंबित होने तक वह आईसीसी संहिता के तहत निलंबित रहेंगे।' 

टॅग्स :आईसीसीस्पॉट फिक्सिंगश्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या