ICC ODI World Cup 2023: ईडन गार्डन्स मैदान पर ये होंगे मैच, जेब पर पड़ेगी मार, विश्व कप टिकट कीमतों की घोषणा, यहां करें चेक

ICC ODI World Cup 2023: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले तथा सेमीफाइनल के टिकट 900 रुपये (अपर टीयर) से तीन हजार रुपये (बी, एल ब्लॉक) के बीच होंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 10, 2023 9:25 PM

Open in App
ठळक मुद्दे टिकट 1500 रुपये (डी, एच ब्लॉक) और 2500 रुपये (सी, के ब्लॉक) के होंगे। यहां 63500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।मुकाबले की टिकट सबसे कम 650 रुपये (अपर टीयर) होगी।

ICC ODI World Cup 2023: बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सोमवार को कहा कि ईडन गार्डन्स पर होने वाले आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों को कम से कम 900 रुपये खर्च करने होंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले तथा सेमीफाइनल के टिकट 900 रुपये (अपर टीयर) से तीन हजार रुपये (बी, एल ब्लॉक) के बीच होंगे। इन दो मुकाबलों के लिए अन्य टिकट 1500 रुपये (डी, एच ब्लॉक) और 2500 रुपये (सी, के ब्लॉक) के होंगे। ईडन गार्डन्स को विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है और यहां 63500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

बांग्लादेश और पहले क्वालीफायर के बीच यहां होने वाले मुकाबले की टिकट सबसे कम 650 रुपये (अपर टीयर) होगी। इसके अलावा अन्य टिकट 1000 रुपये (डी एवं एच ब्लॉक) और 1500 रुपये (बी, सी, के, एल ब्लॉक) के होंगे। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के दो मुकाबलों के टिकट 800 रुपये (अपर टीयर) 1200 रुपये (डी, एच ब्लॉक), दो हजार रुपये (सी, के ब्लॉक) और 2200 रुपये (बी, एल ब्लॉक) होंगे।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमटीम इंडियाआईसीसीEdenऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या