ICC ODI Rankings: सलामी जोड़ीदार गिल और किशन ने किया कमाल, शीर्ष पर बरकरार आजम को टक्कर दे रहे शुभमन, देखें लिस्ट

ICC ODI Rankings: देश में शुरू होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से दो महीने पहले एस गिल दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर काबिज हो गए और पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के करीब पहुंच गये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2023 19:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देईशान किशन ने भी नौ पायदान की छलांग से 36वां स्थान हासिल किया।अनुभवी आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने 10 पायदान का सुधार किया। बल्लेबाजी सूची में 71वें स्थान पर बने हुए हैं।

ICC ODI Rankings: भारत के सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल और ईशान किशन ने बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया। देश में शुरू होने वाले 50 ओवर के विश्व कप से दो महीने पहले गिल दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर काबिज हो गये और पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के करीब पहुंच गये।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बरकरार हैं। गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 743 रेटिंग अंक पर पहुंच गये। वह तीसरे स्थान पर काबिज फखर जमां (755 रेटिंग अंक) और चौथे स्थान पर काबिज इमाम उल हक (745 रेटिंग अंक) के करीब हैं। किशन ने भी नौ पायदान की छलांग से 36वां स्थान हासिल किया जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हैं।

 जबकि अनुभवी आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने 10 पायदान का सुधार किया जिससे वह बल्लेबाजी सूची में 71वें स्थान पर बने हुए हैं। ताजा सूची में कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऊपर की ओर कदम बढ़ाये। पंड्या वनडे आल राउंडर सूची में पांच पायदान के लाभ से 11वें स्थान पर पहुंचे जबकि बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने वनडे गेंदबाजों की सूची में प्रभावित किया।

कुलदीप वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में सात विकेट की बदौलत चार पायदान की उछाल से 10वें स्थान पर पहुंचकर शीर्ष 10 में शामिल हुए जबकि ठाकुर आठ विकेट की मदद से तीन पायदान के सुधार से 30वें स्थान पर पहुंचे।

टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करने वाले भारत के तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की बदौलत बल्लेबाजी सूची में 46वें स्थान से प्रवेश किया। उन्होंने पहले तीन टी20 में 39, 50, नाबाद 49 रन बनाये हैं। गेंदबाजी सूची में कुलदीप यादव (36 पायदान के फायदे से 51वें स्थान पर) भारत के लिए सबसे लंबी छलांग लगाने में कामयाब रहे हैं। 

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगशुभमन गिलबाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीमटीम इंडियाईशान किशनआईसीसीबीसीसीआईआईसीसी वर्ल्ड कप
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या