नई दिल्ली, 2 मई: टीम इंडिया को हटाकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम आईसीसी के सलाना वनडे रैकिंग अपडेट के बाद टॉप पर पहुंच गई है। भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। जनवरी-2013 के बाद यह पहली बार है जब इंग्लैंड की टीम टॉप पर पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया में 2015 में हुए वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद से इंग्लैंड की टीम का वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है।
आईसीसी की ओर से जारी रैकिंग लिस्ट के अनुसार इंग्लैंड ने अपने प्रदर्शन के दम पर 8 अंक हासिल किए हैं और उसके कुल 125 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। वहीं विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया 122 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है जिसके 113 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 104 अंकों के साथ पांचवें और पाकिस्तान 102 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम 112 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।
आईसीसी वनडे रैंकिंग:
1. इंग्लैंड- 125 (+8 प्वाइंट)2. भारत- 122 (-1 प्वाइंट)3. दक्षिण अफ्रीका- 111 (-4 प्वाइंट)4. न्यूजीलैंड- 112 (-2 प्वाइंट)5. ऑस्ट्रेलिया- 104 (-8 प्वाइंट)6. पाकिस्तान- 102 (+6)7. बांग्लादेश- 93 (+3)8. श्रीलंका- 77 (-7)9. वींडिज- 69 (-5)
इससे पहले मंगलवार को आईसीसी ने सलाना टेस्ट रैंकिंग भी जारी की थी जिसमें भारत टॉप पर बना हुआ है। आईसीसी की ओर से जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत के 125 रेटिंग अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका को पांच अंकों का नुकसान हुआ है और उसके अब 112 रेटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया 106 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। (और पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत अब भी टॉप पर, बांग्लादेश से पीछे वेस्टइंडीज पहली बार नौवें स्थान पर)