इस मैच में बल्लेबाज इस कदर हुए जानबूझकर रन आउट, वायरल वीडियो ने बढ़ाया फिक्सिंग का शक!

यूएई में हुई इस क्रिकेट लीग पर फिक्सिंग के शक में आईसीसी ने दिए जांच के आदेश

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 1, 2018 12:44 IST

Open in App

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए एक क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ी इस कदर जानबूझकर आउट हुए कि आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने फिक्सिंग के संदेह में जांच के आदेश दे दिए हैं। यूएई में हुए अजमन ऑल स्टार लीग के मैच के वीडियो के वायरल होने के बाद क्रिकेट जगत में तहलका मच गया और यूएई के अधिकारियों ने महज दो दिन बाद ही इस टूर्नामेंट के किसी भी मैच के आयोजन पर रोक लगा दी। इस लीग का आयोजन यूएई क्रिकेट बोर्ड द्वारा गुप्त रूप से इजाजत दिए जाने के बाद किया गया था। 

इस लीग में दुबई स्टार्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच हुए मैच के दौरान आत्मघाती रन आउट और अजीबोगरीब स्टम्पिंग्स ने सबको स्तब्ध कर दिया। जीत के लिए दुबई से मिले 136 रन के टारगेट के जवाब में वॉरियर्स की टीम 46 रन पर सिमट गई। वॉरियर्स के ज्यादातर बल्लेबाज या तो रन आउट हुए या फिर विकेट के पीछे स्टम्प आउट। लेकिन वीडियो से साफ पता चलता है कि ज्यादातर बल्लेबाजों ने अपने विकेट जानबूझकर गंवा दिए। 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई स्टार क्रिकेटरों ने इसे लेकर हैरानी जताई और आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के अंदेशे के साथ ही तुरंत ही जांच के आदेश दे दिए। 

आईसीसी एंटी-करप्शन यूनिट के प्रमुख एलेक्स मार्शल ने जांच को लेकर जारी बयान में कहा, 'आईसीसी की एक एंटी-करप्शन यूनिट हाल ही में यूएई के अजमन में हुई अजमन ऑल स्टार्स लीग की जांच कर रही है।' आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट क्रिकेट में ईमानदारी बनाए रखने के लिए काम करती है, और इसे ध्यान में रखते हुए हम खिलाड़ियों और अधिकारियों से बात कर रहे हैं और अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।'

टॅग्स :आईसीसीमैच फिक्सिंग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या