आईसीसी का बयान, 'श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार के 'गंभीर आरोपों' की कर रहे हैं जांच'

ICC: आईसीसी ने कहा है कि वह श्रीलंका क्रिकेट में भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच कर रहा है और इसके बारे वहां के राष्ट्रपति को अवगत करा दिया है

By भाषा | Published: October 04, 2018 12:19 PM

Open in App

दुबई, 4 अक्टूबर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि वह श्रीलंकाई क्रिकेट में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच कर रही है । 

आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने एक बयान में कहा, 'हम श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच के लिए इस समय श्रीलंका में हैं। जांच चल रही है लिहाजा आगे कोई टिप्पणी करना सही नहीं होगा। 

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, 'हमने उनके अनुरोध पर श्रीलंका के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को विस्तार से इसकी जानकारी दी है।' 

उन्होंने कहा, 'हमें श्रीलंका क्रिकेट में संबद्ध अधिकारियों से पूरा सहयोग मिल रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच आगामी वनडे सीरीज और एक टेस्ट तथा एक टी20 जांच के दायरे में नहीं है।

वनडे सीरीज 10 अक्टूबर से दाम्बुला में शुरू होगी लेकिन उससे पहले टीमें दो दिनी टूर मैच खेलेंगी। मार्शल ने अपने बयान में कहा, 'लेकिन मैं इस अवसर पर दोनों ही टीमों को बताना चाहता हूं कि वे संभावित भ्रष्टाचारियों से सावधान रहें।'

टॅग्स :आईसीसीक्रिकेटश्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या