ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे एक कदम दूर!, विलियम्स का धमाका, सुपर सिक्स चरण में ओमान को 14 रन से हराया, छह अंक के साथ पहले पायदान पर

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023:

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2023 22:41 IST

Open in App
ठळक मुद्दे50 ओवर के महासमर के एक कदम करीब पहुंच गया।विलियम्स की शानदार फॉर्म जारी रही। मेजबान टीम जिम्बाब्वे के अब सुपर सिक्स चरण में छह अंक हो गये हैं जबकि चार अंक उसे ग्रुप चरण से मिले थे।

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: सीन विलियम्स के लगातार दूसरे शतक से जिम्बाब्वे ने गुरुवार को यहां आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान पर 14 रन की जीत दर्ज की जिससे वह भारत में होने वाले 50 ओवर के महासमर के एक कदम करीब पहुंच गया।

जिम्बाब्वे ने यहां अपने पहले मैच में ग्रुप ए के प्रदर्शन को जारी रखते हुए ओमान को पराजित किया जिसमें विलियम्स की शानदार फॉर्म जारी रही। ग्रुप चरण में चारों मैच जीतने वाली मेजबान टीम जिम्बाब्वे के अब सुपर सिक्स चरण में छह अंक हो गये हैं जबकि चार अंक उसे ग्रुप चरण से मिले थे।

ओमान ने कश्यप प्रजापति (103 रन) के शतक से 333 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काफी जोर लगाया लेकिन टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 318 रन ही बना सकी। जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद विलियम्स के 142 रन (103 गेंद) से सात विकेट पर 332 रन बनाये। विलियम्स अभी तक टूर्नामेंट की पांच पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं और एक 91 रन की पारी खेल चुके हैं। 

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपज़िम्बाब्वेOmanआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या