हरारे, 11 मार्च: रोवमैन पावेल के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में आयरलैंड को 52 रन से हराते हुए सुपर सिक्स में जगह बना ली है। पावेल ने एक समय 87 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज टीम के लिए 101 रन की शानदार पारी खेलते हुए स्कोर 257/8 तक पहुंचा दिया, इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 205 रन पर सिमट गई।
वहीं अन्य मैचों में जिम्बाब्वे ने हॉन्गकॉन्ग को 89 रन से हराते हुए सुपर सिक्स में जगह बना ली। वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के अलावा स्कॉटलैंड की टीम भी सुपरसिक्स में पहुंच गई है। वहीं नीदरलैंड्स ने पापुआ न्यू गिनी को 57 रन से और अफगानिस्तान ने नेपाल को 6 विकेट से मात देते हुए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस क्वॉलिफायर से सिर्फ दो टीमें ही अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर पाएंगी।
रोवमैन पावेल के शतक से जीता विंडीज
आयरलैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी विंडीज टीम के 5 विकेट महज 83 रन पर गिर गए। क्रिस गेल फ्लॉप रहे और सिर्फ 14 रन ही बना सके। लेकिन इसके बाद रोवमैन पावेल ने ने कप्तान जेसन होल्डर (54) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 86 रन रन जोड़ते हुए वेस्टइंडीज की पारी को जमा दिया और फिर 100 गेंदों पर 7 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेलते हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट पर 257 तक पहुंचा दिया।
अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान पावेल ने सात छक्के जड़े और उनमें से एक छक्के से प्रेस बॉक्स का कांच टूट गया। आईसीसी ने पावले के छक्के से टूटे प्रेस बॉक्स के कांच की तस्वीर शेयर की है।
इसके जवाब में ऐड जॉयस (63) की हाफ सेंचुरी के बावजूद आयरलैंड की टीम 46.2 ओवरों में 205 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच और केसरिक विलियम्स ने 4-4 विकेट और जेसन होल्डर ने 2 विकेट झटके।