ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय ध्वज नहीं?, बीसीसीआई ने ऐसे लिया बदला, भारत-बांग्लादेश मैच प्रसारण में पाकिस्तान का नाम हटाए!

ICC Champions Trophy 2025: दुबई में सभी मैचों में पाकिस्तान के नाम के साथ तीन पंक्ति वाले लोगो का उपयोग करेगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2025 16:01 IST2025-02-22T16:00:00+5:302025-02-22T16:01:39+5:30

ICC Champions Trophy 2025 live No Indian flag logo controversy erupts Pakistan's name goes missing from India vs Bangladesh live broadcast see video | ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय ध्वज नहीं?, बीसीसीआई ने ऐसे लिया बदला, भारत-बांग्लादेश मैच प्रसारण में पाकिस्तान का नाम हटाए!

pcb bcci flag

Highlightsअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। पुष्टि हो गई है कि पीसीबी ने इस संबंध में आईसीसी को पत्र लिखा है।हाइब्रिड फार्मूले के तहत अपने मैच दुबई में खेल रहा है।

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को दुबई में खेले गए मैच के सीधे प्रसारण के दौरान दिखाए गए टूर्नामेंट के लोगो में देश का नाम न होने पर खेल की संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। पीसीबी सूत्रों के अनुसार आईसीसी ने गलती स्वीकार कर ली है और आश्वासन दिया है कि वह दुबई में सभी मैचों में पाकिस्तान के नाम के साथ तीन पंक्ति वाले लोगो का उपयोग करेगा।

 

भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था और वह हाइब्रिड फार्मूले के तहत अपने मैच दुबई में खेल रहा है। पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘ यह पुष्टि हो गई है कि पीसीबी ने इस संबंध में आईसीसी को पत्र लिखा है।

आईसीसी ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि वह दुबई में खेले जाने वाले सभी मैच में पाकिस्तान के नाम के साथ तीन पंक्ति वाला लोगो उपयोग करेगा जैसा कि 19 और 21 फरवरी को कराची में खेले गए मैचों में इस्तेमाल किया गया था।’’

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के प्रसारण में ऊपर बाएं तरफ जो लोगो लगा था उसमें केवल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लिखा था। उसमें मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं था। यह मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच से पहले सामने आया।

Open in app