ICC Champions Trophy 2025: भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल पारिवारिक इमरजेंसी के कारण दक्षिण अफ्रीका अपने घर रवाना हो गए । मोर्कल को पिछले साल सितंबर में भारत का गेंदबाजी कोच बनाया गया था । वह शनिवार को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे और बुधवार से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शुरुआती अभ्यास सत्र में भी मौजूद थे।
वह सोमवार को दूसरे अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के साथ नहीं थे। भारत को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर है जिससे तेज आक्रमण का दारोमदार मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर है जबकि हार्दिक पंड्या चौथा विकल्प हैं।
आईसीसी ने न्यूजीलैंड की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में फर्ग्युसन की जगह जैमीसन को मंजूरी दी
घायल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन की जगह काइल जैमीसन को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये न्यूजीलैंड टीम में शामिल करने को आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी । 30 वर्ष के जैमीसन ने 13 वनडे मैच खेले हैं । वह फर्ग्युसन की जगह लेंगे जो दाहिने पैर में चोट के कारण बाहर हैं । यह बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर 2023 में खेले गए मैच के बाद जैमीसन का पहला वनडे मैच होगा ।
उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था । डॉक्टरों ने उन्हें कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण एक साल आराम की सलाह दी थी । उन्होंने जनवरी में केंटरबरी के लिये सुपर स्मैश टी20 के जरिये वापसी की ।