Highlightsकनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिल्ली में इस लीग के प्रचार के लिए एक क्रिकेट कार्यक्रम में हिस्सा लिया।जस्टिन ट्रूडो ने क्रिकेट बैट पर हस्ताक्षर कर वैश्विक टी20 कनाडा लीग को शुभकामनाएं भी दीं।इस वैश्विक टी20 लीग में अन्य देशों के खिलाड़ी भी खेल सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने क्रिकेट कनाडा की ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग को मंजूरी दे दी है, जिसका आयोजन इस साल जुलाई में होने की उम्मीद है। इस लीग का आयोजन टोरंटो क्रिकेट स्केटिंग, कर्लिंग क्लब और सन्नीब्रूक पार्क मेपल लीफ क्रिकेट क्लब में होगा। कर्लिंग क्लब में पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच सहारा कप के मैच खेले गए थे।
इस महत्वाकांक्षी ग्लोबल टी-20 लीग में कनाडा के चार खिलाड़ी शामिल होंगे, जबकि अन्य देशों के खिलाड़ी भी इसमें खेल सकते हैं। इस लीग में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इन खिलाड़ियों में ब्रेंडन मैककुलम, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो शामिल हो सकते हैं। लीग के लिए पूर्व क्रिकेटरों का एक बोर्ड भी बनाया गया है।
वहीं इस बीच एक हफ्ते के भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को दिल्ली में इस लीग के प्रचार के लिए एक क्रिकेट कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने परिवार के साथ क्रिकेट खेला। जस्टिन ट्रूडो के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्व इंडियन कैप्टन कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद थे। ( Photos: क्रिकेट दिग्गजों को देख ग्राउंड पर ऐसे बैट उछालने लगे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो )
![]()
इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने क्रिकेट बैट पर हस्ताक्षर कर वैश्विक टी20 कनाडा लीग को शुभकामनाएं भी दीं। क्रिकेट कनाडा ने मरकरी टेलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ 25 साल का करार किया है। इस करार में इस टी20 लीग के अलावा देश में खेल के लिए जमीनी स्तर पर निवेश भी शामिल है।