ICC ने की 9 देशों की टेस्ट चैंपियनशिप, 13 टीमों की वनडे लीग की घोषणा, पांच साल का फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी

Future Tours Programme: आईसीसी ने अगले पांच सालों (2018-2023) के फ्यूचर टूर प्रोग्राम की घोषणा कर दी है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2018 5:09 PM

Open in App

नई दिल्ली, 20 जून: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को पांच सालों (2018-2023 ) के अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) की घोषणा कर दी, जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 13 टीमों की वनडे लीग भी शामिल है। इस नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण है टेस्ट चैंपियनशिप, जिसमें नौ टीमों को शामिल किया है।

ये नौ टीमें टॉप स्थान के लिए दो साल के दौरान कुल छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी, जिनमें से तीन घर पर और तीन विदेश में होंगी। टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 से होगी और कुल नौ टीमों से टॉप दो टीमों के बीच 2021 में फाइनल होगा, जो लॉर्ड्स में हो सकता है।

भारत विंडीज टीम के खिलाफ खेलेगा पहली सीरीज

भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी पहली सीरीज जुलाई 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा, जबकि वह वनडे लीग में अपनी पहली सीरीज जुलाई 2020 में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। 

टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, '15 जुलाई से 30 अप्रैल 2021 के दौरान होने वाली पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नौ टॉप-रैंक वाली टीमें हिस्सा लेंगी।' प्रत्येक टीम दो साल की अवधि के दौरान घर-बाहर के आधार पर कुल छह सीरीज खेलेगी। इसके बाद टॉप-दो रैंक वाली टीमें जून 2021 के फाइनल में पहुंचेंगी, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फैसला होगा।'

पढ़ें: पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक, भारत-ए ने 50 ओवर में 458 का स्कोर खड़ा कर रचा इतिहास)

वनडे लीग में नीदरलैंड्स समेत खेलेंगी 13 टीमें

वहीं 13 टीमों वाली वनडे लीग में 12 टेस्ट खेलने वाले देश होंगे और वर्ल्ड क्रिकेट लीग का विजेता-नीदरलैंड्स होगा। इस वर्ल्ड लीग में हर सीरीज सिर्फ तीन मैचों की होगी और ये 2020 से 2022 के दौरान होगी।

हालांकि, आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान होने वाली हर सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप के दायरे में नहीं आएगी, उदाहरण के तौर पर 2019 और 2021-22 के दौरान होने वाली एशेज सीरीज की अपनी एक अलग पहचान होगी। साथ ही आईसीसी ने ये भी कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के एक साल पहले से ही वनडे लीग निलंबित रहेगी। इस अवधि के दौरान टीमें तीन मैचों से ज्यादा की सीरीज खेल पाएंगी। 

पढ़ें: रोहित शर्मा यो-यो टेस्ट में पास, आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए रास्ता साफ

वहीं आईसीसी ने कहा कि 2023 के वर्ल्ड कप में मेजबान भारत के अलावा वनडे लीग की टॉप-सात टीमों को सीधे एंट्री मिलेगी, जबकि बाकी की टीमों का भविष्य वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर से तय होगा। 

पढ़ें: सीओए का बीसीसीआई अधिकारियों को फरमान, 'अपने खर्च पर देखें भारत-इंग्लैंड टी20 मैच'

नए एफटीपी क मुताबिक हाल ही में टेस्ट का दर्जा पाने वाली टीमें अफगानिस्तान और आयरलैंड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगी। अफगानिस्तान की टीम को 2020 में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेलना है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने से पहले श्रीलंका का दौरा करेगी।

टॅग्स :आईसीसीटेस्ट क्रिकेटवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या