पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक, भारत-ए ने 50 ओवर में 458 का स्कोर खड़ा कर रचा इतिहास

Prithvi Shaw and Mayank Agarwal: भारत-ए ने 458 रन स्कोर खड़ा करते हुए लीसेस्टरशर को दी 281 रन से मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2018 11:44 AM2018-06-20T11:44:19+5:302018-06-20T11:46:00+5:30

Prithvi Shaw and Mayank Agarwal scores centuries, as India A beat Leicestershire by 281 runs | पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल के तूफानी शतक, भारत-ए ने 50 ओवर में 458 का स्कोर खड़ा कर रचा इतिहास

पृथ्वी शॉ

googleNewsNext

लीसेस्टर, 20 जून: पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के तूफानी शतकों की बदौलत इंडिया-ए ने लीसेस्टरशर के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। मंगलवार को खेले गए इस मैच में शॉ और अग्रवाल के शतकों की बदौलत इंडिया-ए ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 458 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड सरे के नाम है जिसने 2007 में ग्लूसेस्टरशर के खिलाफ 496/4 का स्कोर बनाया था। संयोग से इसी दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन बनाते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा और वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने ठोके तूफानी शतक

इंग्लैंड लॉयंस और विंडीज ए के खिलाफ 50 ओवर के मैचों की सीरीज खेलने से पहले टूर मैच खेल रही है। अपने पहले टूर मैच में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इलेवन को 125 रन से हराने के बाद दूसरे मैच में लीसेस्टरशर के खिलाफ भी भारतीय टीम का जलवा कायम रहा।

भारतीय ओपनरों पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 26 ओवर में 221 रन ठोक डाले। पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए जबकि मयंक अग्रवाल ने 106 गेंदों में 18 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 151 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत-ए के लिए शुभमन गिल ने भी 54 गेंदों में 86 रन की जोरदार पारी खली। 

(पढ़ें: ENG vs AUS: इंग्लैंड के 481 रन के सामने ढही ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग, मिली 242 रन से करारी हार)

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों दीपक चाहर (24/3), प्रासिध कृष्णा (48/2), दीपक हुड्डा (9/2) और अक्षर पटेल (18/2) ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए लीसेस्टरशर को 40.4 ओवरों में महज 177 रन के स्कोर पर समेटते हुए 281 रन से बड़ी जीत हासिल की। भारत-ए अपने इंग्लैंड दौरे पर 50 ओवर के मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जून को डर्बी में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेलेगी। 

(पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड)

लिस्ट-ए क्रिकेट में बने पांच सबसे बड़े स्कोर

स्कोर     मैच
496/4    सरे v ग्लूसेस्टरशर –ओवल, 29 अप्रैल 2007
481/6    इंग्लैंड v ऑस्ट्रेलिया (वनडे) – ट्रेंट ब्रिज, 19 जून 2018
458/4    भारत ए v लीसेस्टरशर – लीसेस्टर, 19 जून 2018
445/8    नॉटिंगमशर v नॉर्थेम्पटनशर – ट्रेंट ब्रिज, 6 जून 2016
444/3    इंग्लैंड v पाकिस्तान (वनडे) – ट्रेंट ब्रिज, 30 अगस्त 2016

Open in app