सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर 'काई पो चे' के को-स्टार, क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख ने कहा, 'उनसे किया वादा नहीं निभा पाने का अफसोस है'

Digvijay Deshmukh, Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से दुखी 'काई पो चे' फिल्म में उनके को-स्टार रहे क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख ने इस शानदार ऐक्टर से जुड़ी यादें साझा की हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 17, 2020 8:46 AM

Open in App
ठळक मुद्दे2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' में दिग्विजय देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ऐक्टिंग की थीदिग्विजय ने कहा कि सुशांत बेहद 'मिलनसार, खुशमिजाज और काम के प्रति जुनूनी थे'

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन से पूरे देश को झटका लगा और लोग अब भी इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। 2013 में आई फिल्म काई पो चे में सुशांत के को-स्टार रहे क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख भी इस प्रतिभाशाली ऐक्टर के अचानक चले जाने से दुखी हैं। दिग्विजय ने 'काई पो चे' में एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर ईशान का रोल निभाया था, जिसे सुशांत कोचिंग देते हैं। अब देशमुख ने बताया है कि सुशांत असल जिंदगी में भी उन्हें एक सफल क्रिकेटर बनते देखना चाहते थे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 नीलामी में क्रिकेटर दिग्विजय देशमुख को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। 

दिग्विजय देशमुख ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में रुंधी आवाज में कहा, 'वह क्रिकेट को लेकर जुनूनी थे। शूट के आखिरी दिन, मैंने उनसे वादा किया था कि मैं उनसे तब तक नहीं मिलूंगा जब तक मैं एक अच्छा क्रिकेटर नहीं बन जाता। इस साल जब मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए मेरा चयन हुआ तो मैंने उनसे मिलने का फैसला किया, लेकिन फिर लॉकडाउन हो गया और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं।'

दिग्विजय ने कहा कि उन्होंने सुशांत से अच्छा क्रिकेटर बनने का वादा किया था (Video Grab)

सुशांत सिंह राजपूत से किए वादे को न निभा पाने का अफसोस: दिग्विजय देशमुख

दिग्विजय ने कहा, 'काश कि लॉकडाउन नहीं हुआ होता, कम से कम मैं तब मैं उनके किया अपना वादा पूरा कर पाता, मैं ऐसा करने नाकाम रहा।' 

पुणे के इस 22 वर्षीय ने बताया कि कैसे सुशांत अपनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' की शूटिंग के लिए शहर में आए थे, लेकिन देशमुख ने कहा, 'यहां तक कि तब भी मैं उनसे नहीं मिला था क्योंकि मैं अपना वादा निभाना चाहता था। मुझे इसका पछतावा है।' 

देशमुख की कोई पो चे फिल्म के सेट पर सुशांत के साथ काम करने की बेहतरीन यादें जुड़ी हैं। वह कहते हैं कि सुशांत बहुत ही सहयोगी थी और वे दोनों पहले से ही अपने सीन का रिहर्सल करते थे, इससे वह सेट पर हमेशा तैयार रहते थे।

सुशांत बेहद खुशमिजाज और काम के प्रति जुनूनी थे: दिग्विजय देशमुख

देशमुख ने स्वर्गीय अभिनेता से जुड़ी अपनी यादें साझा करते हुए कहा, 'मैं तब 15 साल का था और उनके साथ छह महीने शूटिंग की। वह शूट खत्म होने के बाद मुझे अपने कमरे में आने को कहते थे और मुझे सीन और कैमरा एंगल्स की ट्रेनिंग देते थे। वह बहुत ज्यादा घुले-मिले थे। वह बहुत मिलनसार, खुशमिजाज और प्रसन्नचित थे और अपने काम को लेकर बहुत ही जुनूनी। हालांकि वह इतना बड़ा नाम थे लेकिन फिर भी वह मुझसे क्रिकेट के बारे में पूछते थे क्योंकि मैं तब पहले से ही प्रोफेशनल क्रिकेटर था।'

राजपूत के साथ अपने अनुभवों को देखते हुए देशमुख ने कहा कि वह कभी सोच भी नहीं सकते थे कि ऐक्टर अपने जीवन का अंत करने के लिए इतना कठोर कदम उठा सकते हैं।

देशमुख ने कहा, 'उनकी (आखिरी) फिल्म छिछोरे, में उन्होंने बताया है कि आत्महत्या उपाय नहीं है, तो उन्होंने ऐसा क्यों किया? वह हमेशा से ही बहुत ऊर्जावान और जीवंत थे, मैं समझ नहीं सकता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैंने कहीं सुना कि वह कुछ सालों से डिप्रेशन में थे, मुझे ये बिल्कुल समझ नहीं आता।'

टॅग्स :सुशांत सिंह राजपूत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या